magbo system

मां दुर्गा का खुला कपाट, भक्त जनों ने लिया आशीर्वाद

Shiv murti

कछवारोड। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के कछवारोड फ्रेन्डस क्लब जूनियर हाई स्कूल के प्रांगण में षष्टी को षष्टी पूजन करके सप्तमी के दिन मां दुर्गा का कपाट खुला जिसमें कई हजारों भक्तों ने मां का आशीर्वाद लिया तथा आरती में सम्मिलित हुए
मां का दर्शन पाकर भक्त हुए निहाल ।इस दौरान प्रधान पुजारी आचार्य श्याम बहादुर दुबे, पुजारी सुशील जायसवाल, अध्यक्ष शमशेर बिंद रामधनी गुप्ता, बृजेश कुमार, चंद्रकेतु शुक्ला, संतोष अवस्थी, ऋषि शुक्ला, जय यादव, अरविंद उपाध्याय, निलेश त्रिपाठी, सुशीला देवी, शिवम, पप्पू,ओम प्रकाश मौर्य जय मिश्रा, सुशीला देवी, राम तीरथ मोदनवाल (नन्हे) विश्वास केसरी अर्जुन गुप्ता इत्यादि सहित व्यापारी गण तथा श्रद्धालु उपस्थित रहे ।

खबर को शेयर करे
Shiv murti
Shiv murti