RS Shivmurti

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक महिला की हुई मौत, दूसरी घायल ।

खबर को शेयर करे

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक महिला की हुई मौत, दूसरी घायल ।सोनभद्र जिले के विंढमगंज थाना क्षेत्र के ग्राम जोरूखाड केनाखाड़ी टोले में दो चचेरी बहनें खेत में धान की रोपाई कर रही थीं। तभी अचानक तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से उसके चपेट में आ गई। जिससे एक महिला की मौत हो गई जबकि दूसरी गम्भीर रूप से घायल हो गई। आनन फानन में दोनों को परिजनों ने दुद्धी सीएचसी पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

RS Shivmurti

वही मामले में ग्राम प्रधान विमल यादव ने बताया, कि कु0 रीता यादव उम्र 19 वर्ष पुत्री गणेश यादव ग्राम जोरुखाड़ खेत मे बेहोश होकर गिरी पड़ी थी। वही कुछ दूर पर खेत मे ही काम कर रही सुनिता देवी 21 वर्ष पुत्री नरेश यादव ग्राम जोरुखाड़ भी आकाशीय बिजली जोर के झटके लगने पर चीखने चिलाने लगी जिसकी आवाज़ सुनकर आसपास के ग्रामीणों व परिजन मौके पर पहुंचे तो देखा की कु0 रीता खेत में मूर्छित होकर गिरी पड़ी हुई हैदोनों को आनन फानन मे परिजनों ने नदी के दूसरे छोर से कंधे पर घर लाया एवं 108 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेजवाया । जहां उपस्थित चिकित्सक डॉ. प्रवीण सिंह ने रीता को देखते ही मृत घोषित कर दिया और दूसरे युवती को इलाज के लिए भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। अस्पताल के मेमो से विंढमगंज थाने को मृतिका की सूचना भेजी गई है। विंढमगंज पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पंचनामा कर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया ।

इसे भी पढ़े -  5 दिन आठ राज्यों में बारिश के साथ आएगी आंधी-तूफान, मौसम विभाग का अलर्ट

रिपोर्ट – कुम्धज चौधरी (राजू) सोनभद्र

Jamuna college
Aditya