RS Shivmurti

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करनेवाला गिरफ्तार

खबर को शेयर करे

थाना अनपरा पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला पोस्ट करने से सम्बन्धित युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया-

RS Shivmurti

प्रकरण- दिनांक 06.12.2024 को सोशल मीडिया (X) पर एक शिकायत प्राप्त हुयी कि थाना अनपरा क्षेत्र का एक व्यक्ति द्वारा अपने सोशल मीडिया अकाउंट arbajkhan786.2020 से धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला पोस्ट किया गया था। उक्त शिकायत का तत्काल संज्ञान लेते हुए थाना अनपरा पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-192/2024 धारा 299 बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया था।
उक्त घटना में वाछिंत अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी के लिये पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अशोक कुमार मीणा द्वारा विशेष निर्देश दिये गये उक्त निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री कालू सिंह तथा क्षेत्राधिकारी पिपरी के निकट पर्वेक्षण में थाना अनपरा पुलिस द्वारा अथक परिश्रम से मुकदमा उपरोक्त मे वांछित अभियुक्त अरबाज खान पुत्र अज्ञात निवासी अनपरा जनपद सोनभद्र को आज दिनांक 08.12.2024 को समय लगभग 10.00 बजे फखरुद्दीन की दुकान अनपरा से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय रवाना किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
अरबाज खान पुत्र अज्ञात निवासी अनपरा जनपद सोनभद्र।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
प्रभारी निरीक्षक शिव प्रताप वर्मा मय हमराह थाना अनपरा जनपद सोनभद्र।

इसे भी पढ़े -  VIP कल्चर समाप्त करने को लेकर जौनपुर पुलिस का अभियान
Jamuna college
Aditya