


श्रद्धालुओं की सुरक्षा व भीड़ प्रबंधन के लिए सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों से निगरानी होगी

वाराणसी–पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल, जिलाधिकारी एस राजलिंगम, सीडीओ हिमांशु नागपाल और एडिशनल सीपी डॉ. एस चन्नप्पा समेत अन्य अधिकारियों ने शनिवार को महाशिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत मार्कण्डेय महादेव मंदिर, कैथी का निरीक्षण किया। निरीक्षण को दौरान सीपी मोहित अग्रवाल ने मातहतों को निर्देशित किया। बताया कि महाशिवरात्रि पर सुरक्षा के बाबत पर्याप्त पुलिस बल के साथ महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की जायेगी। प्रमुख शिवालयों के पास सादे वस्त्रों में भी पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे जो हर गतिविधियों पर नजर रखेंगे। गंगा घाट पर स्नानर्थियों की सुविधा व सुरक्षा के दृष्टिगत अस्थायी जल पुलिस चौकी होगी। वाटर बैरियर, चेंजिंग रूम व रात के समय घाटों पर पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था करायी जायेगी इस बाबत संबन्धित विभाग को निर्देशित कर दिया गया है। दर्शनार्थियों को सहज, सुरक्षित व व्यवस्थित दर्शन में कोई कमी नहीं आयेगी। भीड़ के बाबत मंदिर में प्रवेश व निकास के लिए होगी वन-वे व्यवस्था एवं दर्शनार्थियों के सामानों व जूते-चप्पल रखने के लिए लॉकर की व्यवस्था होगी जो मंदिर प्रवेश गेट से उचित दूरी पर करने को कहा गया। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन के लिए सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों से निगरानी होगी। श्रद्धालुओं की सुविधा व मार्गदर्शन के लिए पीए सिस्टम इंस्टॉल किये गये है। काशी व आसपास के जिलों से आने वाले श्रद्धालुओं की गाड़ियों की पार्किंग के लिए अस्थायी पार्किंग की व्यवस्था की गयी है। वाहनों की पार्किंग किसी भी हाल में सड़कों पर नहीं होगी। सुगम यातायात व्यवस्था के लिए रूट डायवर्जन व वन-वे स्कीम को प्रभावी किया जायेगा। प्रभारी अधिकारी, पुलिसकर्मियों को ड्यूटी प्वाइंट पर करेंगें ब्रीफ साथ ही श्रद्धालुओं के साथ पुलिसकर्मियों का व्यवहार विनम्र और सहयोगात्मक हो इसके लिए निर्देशित किया गया है। इस दौरान डीसीपी वरुणा जोन चन्द्रकांत मीना, एसीपी समेत अन्य पुलिसकर्मी व प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल, जिलाधिकारी एस राजलिंगम संग अन्य प्रशासनिक अधिकरी पहुंचे मार्कंडेय महादेव मंदिर, सीपी ने देखी तैयारी श्रद्धालुओं की सुरक्षा व भीड़ प्रबंधन के लिए सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों से निगरानी होगी।