magbo system

Editor

थाना सिगरा में एक और हुई चोरी की घटनाएं, मुकदमा दर्ज

वाराणसी -थाना सिगरा प्रभारी अभी एक दिन पहले ही एक चोरी का खुलासा करके खाली हुए तब तक इंग्लिशिया लाइन के पास एक और सोने के चैन के चोरी की घटना प्रकाश में आई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार संगीता देवी निवासिनी न्यू कालोनी ककरमत्ता सूर्या हास्पिटल से इंग्लिशिया लाइन के लिए सुबह 9 बजे आटो में बैठी तभी चार और महिलाएं और एक 6 वर्ष की बच्ची उसी आटो में आकर सवार हुई पिडित के अनुसार तब तक उसका सोने का चैन उसके गले में था लेकिन जैसे ही पिडिता इंग्लिशिया लाइन के पास पहुंची तो उसका चैन गायब हो चुका था पिडिता को उन चारों महिलाओं पर चोरी का शक हुआ जिसके बाद पिडिता ने थाना सिगरा में लिखित तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया।
सिगरा पुलिस पिडिता तहरीर पर बी एन एस धारा 303 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी हुई है।

VK Finance
खबर को शेयर करे

Leave a Comment