

सारनाथ, वाराणसी, ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा एक लाख से ज्यादा यूनिट रक्त संकलन की संकल्पना के साथ चलाए जा रहे रक्तदान अभियान के अन्तिम दिन व्यापक जनसहभागिता रही । सारनाथ स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में रक्तदाताओं की उत्साहजनक उपस्थिति के बीच प्रदेश के आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ने रिबन काटकर शिविर का उद्घाटन किया । संस्था की पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि जी की 18वीं पूण्य तिथि के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में संस्था की क्षेत्रीय निदेशिका ब्र. कु. सुरेन्द्र दीदी के साथ क्षेत्रीय प्रबंधक ब्र,कु. दीपेन्द्र, पूर्व सी एम ओ वी वी सिंह, डा. के पी जायसवाल, हरहुआ ब्लाक प्रमुख विनोद उपाध्याय, वरिष्ठ समाजसेवी पवन पाण्डेय आदि ने दादी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्दा सुमन अर्पित किया ।
आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र ने कहा कि रक्त का एक-एक बूँद अमृत तुल्य जीवनदायिनी है । संस्था अपने व्यापक अभियान के तहत एक लाख से अधिक यूनिट संकलन कर नया किर्तिमान रखने जा रही है जो कि गौरव की बात है । मुझे बहुत खुशी है कि इस पवित्र और दिव्य स्थान में आकर मैं इस अभियान में शामिल हो पाया । उन्होने संस्था की पवित्रता, दिव्यता और अद्भूत शांतिमय वातावरण की महिमा करते हुए संस्था के भाइ-बहनों का आभार व्यक्त किया ।
संस्था की क्षेत्रीय निदेशिका ब्र.कु. सुरेंद्र दीदी ने आशिर्वचन देते हुए सम्पूर्ण मानवता की रक्षा और सद्भावना हेतु ऐसे आयोजन की सार्थकता पर बल देते हुए एक-आपस में सभी को मिलकर आगे बढ्ने की जरूरत पर बल दिया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रबंधक ब्र.कु. दीपेंद्र ने शब्द पुष्प से स्वागत तो ब्र.कु. राधिका, मोटीवेशनल ट्रैनर ब्र.कु. तापोशी, किया ।

