RS Shivmurti

ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार एक की मौत, दूसरा गंभीर

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti


अमन पाठक

RS Shivmurti

गाजीपुर। गाजीपुर-गोरखापुर हाइवे पर गलत लेन में जा रही मिक्‍सर मशीन ट्रैक्‍टर ने बाइक सवारों को टक्‍कर मार दी, जिसमे एक की मौत हो गयी और एक गंभीर रुप से घायल हो गया। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार बिरनो थाना क्षेत्र के सियारामपुर चट्टी पर देर रात गाजीपुर की तरफ से गलत लेन में मिक्‍सर मशीन ट्रैक्‍टर ने बाइक सवार तीन लोगों को टक्‍कर मार दी, जिससे बाइक सवार गंभीर रुप से घायल हो गये। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी पर भेजा, जहां से उन्‍हे गाजीपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। मेडिकल कालेज में घायल बच्‍चे लाल सेठ उम्र 50 वर्ष निवासी दारानगर की मौत हो गयी, अन्‍य मनीरुद्दीन घायल हो गया। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि मृतक का लाइसेंसी रिवाल्‍वर और नकदी लेकर तीसरा युवक फरार हो गया। इस संदर्भ में बिरनो थानाध्‍यक्ष बालेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक का भाई रुपेश सोनी के तहरीर पर अज्ञात ट्रैक्‍टर चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है। रिवाल्‍वर और नकदी की शिकायत प्राप्‍त हुई है। मामले की छानबीन हो रही है।

इसे भी पढ़े -  मुठभेड़ में घायलावस्था में शातिर इनामियां बदमाश गिरफ्तार
Jamuna college
Aditya