RS Shivmurti

पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय के छात्रों का राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

रोहनिया।आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के गंगापुर स्थित पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय के छात्रों को राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत छात्रों में वैज्ञानिक प्रक्रिया विकसित करने हेतु विद्यालय के विज्ञान एवं गणित विषय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले 33 छात्रों को बनारस डेयरी अमूल दूध प्लांट कारखियांव फूलपुर वाराणसी पर भ्रमण के लिए खंड शिक्षा अधिकारी आराजी लाइंस शशिकांत श्रीवास्तव के साथ ही प्रधानाध्यापक अरविंद सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान छात्रों के साथ प्रदीप कुमार सिंह सहायक अध्यापक, शिवबाला सहायक अध्यापक एवं सरस्वती तिवारी इंचार्ज प्रधान अध्यापिका तथा मनीष कुमार राय शिक्षक खेल एवं शारीरिक शिक्षा शामिल रहे।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  गिरधर गोपाल ने किया कालिया नाग के घमंड का मान मर्दन, लक्खा मेला में उमड़े आस्थावान
Jamuna college
Aditya