
वाराणसी में प्रतिबंधित चाइनीज मांझे की बिक्री पर कार्रवाई करते हुए थाना मण्डुवाडीह पुलिस ने सुनील प्रजापति को गिरफ्तार किया है। पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में यह कार्रवाई 7 दिसंबर को की गई। मुखबिर से मिली जानकारी पर पुलिस टीम ने पहाड़ी गेट मार्केट में दबिश दी, जहां सुनील अपनी दुकान से पतंग और चाइनीज मांझा बेच रहा था। जांच के दौरान एक बोरी में रखा 21.700 किलो अवैध मांझा बरामद हुआ।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी सुनील प्रजापति, उम्र करीब 36 वर्ष, निवासी न्यू कॉलोनी ककरमत्ता थाना भेलूपुर है। उसके खिलाफ मु0अ0सं0 0349/2025 धारा 223, 293, 125 बीएनएस तथा पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 की धारा 5/15 के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में उप निरीक्षक प्रदीप कुमार यादव, उप निरीक्षक भीम ठाकुर, हेड कांस्टेबल रामगोपाल और कांस्टेबल शिवराम शामिल थे। पुलिस का कहना है कि प्रतिबंधित मांझे की बिक्री जानमाल के लिए खतरनाक होती है, इसलिए इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।