वाराणसी, 21 जून 2024: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर, वाराणसी के चंद्र वाटिका, बसही भोजुबीर में एक विशेष योग सत्र का आयोजन किया गया जिसमें विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र राय, अरविंद सिंह राजर्षि, और मंडल अध्यक्ष रतन सिंह मौर्य ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का संयोजन स्वच्छता अभियान महानगर वाराणसी के संयोजक रत्नाकर राय द्वारा किया गया।
सुबह के समय आयोजित इस योग सत्र में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया और योग के विभिन्न आसनों का अभ्यास किया। विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र राय ने योग के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, “योग हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए अत्यंत आवश्यक है। इससे न केवल हमारा शरीर स्वस्थ रहता है, बल्कि मानसिक शांति भी मिलती है।”
अरविंद सिंह राजर्षि ने भी इस अवसर पर अपने विचार साझा किए और योग को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने की सलाह दी। उन्होंने कहा, “योग न केवल एक व्यायाम है, बल्कि यह हमारी प्राचीन सांस्कृतिक धरोहर भी है जिसे हमें संजोकर रखना चाहिए।”
मंडल अध्यक्ष रतन सिंह मौर्य ने योग के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए कहा, “योग दिवस के माध्यम से हम समाज में योग के प्रति जागरूकता फैलाना चाहते हैं और लोगों को इसके फायदों से अवगत कराना चाहते हैं।”
रत्नाकर राय, जो स्वच्छता अभियान महानगर वाराणसी के संयोजक हैं, ने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन पर खुशी जताई और सभी उपस्थित लोगों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, “स्वच्छता और स्वास्थ्य दोनों ही हमारे जीवन के महत्वपूर्ण अंग हैं और योग इन दोनों को संवारने का एक सशक्त माध्यम है।”