सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस वाराणासी जिले के कपसेठी क्षेत्र में उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस मौके पर कपसेठी पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम का आयोजन किया। साथ ही पुलिस बल द्वारा एकता का संदेश देते हुए परेड भी की गई।
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह कपसेठी थाना परिसर से हुई,जहां पुलिस कर्मियों,स्कूली बच्चों और स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। दौड़ थाना परिसर से शुरू होकर क्षेत्र के लखनसेनपुर शिवदासपुर,कपसेठी सहित विभिन्न मार्गों से होती हुई पुनःथाने पर समाप्त हुई।
वही थानाध्यक्ष एस आर गौतम ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल देश की एकता और अखंडता के प्रतीक थे। उनकी जयंती हमें यह संदेश देती है कि हम सभी मिलकर देश को मजबूत और एकजुट बनाए रखें।
वही सर्वोदय इंटर कॉलेज लखनसेनपुर के प्रबंधक शिवमोहन पटेल ने कहा आज सरदार वल्लभ भाई पटेल के जयंती दिवस पर समाज एक रहे तथा पटेल जी के योगदान को जो भारत के एकीकरण के लिए प्रयास किया तथा 562 रियासतों को संयुक्त भारत में मिलाया था।तथा दुनिया को एकता के सूत्र में बांधने का प्रयास किया था उसे जगाने का प्रयास किया था।
कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई और पुलिस कर्मियों द्वारा परेड के माध्यम से देशभक्ति का संदेश दिया गया।इसके बाद बच्चों को मिठाई भी वितरण की गई।
