RS Shivmurti

लाउडस्पीकर व डीजे के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के दूसरे दिन 59 लाउडस्पीकर व 11 डीजे के विरूद्ध की गई कार्यवाही

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

वाराणसी -ध्वनि प्रदुषण से आम जनमानस को होने वाली समस्याओं के दृष्टिगत अनाधिकृत एवं मानक के विपरित बजने वाले लाउडस्पीकर व डीजे के विरूद्ध चलाया जा रहा है अभियान ।
अभियान के दूसरे दिन 59 लाउडस्पीकर व 11 डीजे के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए, सम्बन्धित को दी गयी चेतावनी । ध्वनि प्रदूषण के संबंध में पुलिस कण्ट्रोल रूम 9454401645, डायल-112 व अपने नजदीकी थाने पर शिकायत दर्ज करा सकते है, शिकायतकर्ता की जानकारी गोपनीय रखी जायेगी पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी श्री मोहित अग्रवाल द्वारा ध्वनि प्रदूषण से आमजनमानस को होने वाली समस्याओं व माननीय न्यायालय के आदेशों के अनुपालन के क्रम में विशेष अभियान चलाया जा रहा है । अभियान के क्रम में धर्मस्थलों व गीत-संगीत के कार्यक्रमों में मानक से अधिक आवाज तथा निर्धारित समय के बाद बजने वाले लाउडस्पीकर व डीजे से आम जनमानस को होने वाली समस्याओं के दृष्टिगत लाउडस्पीकर व डीजे के विरूद्ध एक सप्ताह का विशेष अभियान चलाकर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।आमजनमानस ध्वनि प्रदुषण के संबंध में पुलिस नजदीकी थाने पर शिकायत दर्ज करा सकते है, शिकायतकर्ता की जानकारी गोपनीय रखी जायेगी ।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  43वीं एस. एन. पाण्डेय सीनियर महिला प्रदेशीय हैण्डबॉल प्रतियोगिता - 2024 का दूसरा दिन, शानदार मुकाबलों के साथ जारी
Jamuna college
Aditya