चंदौली: गाजीपुर के नंदगंज थाना क्षेत्र में 19 पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई कोर्ट के आदेश पर की गई है, जिसमें तत्कालीन चंदौली एसपी अनिल कुमार सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मियों पर आरोप है कि उन्होंने एक आरक्षी को अवैध तरीके से गिरफ्तार किया और उसे झूठे मामलों में फंसाया।
आरक्षी अनिल कुमार सिंह ने आरोप लगाया कि उन्होंने मुगलसराय थाना में अवैध वसूली की लिस्ट वायरल की थी, जिसमें तत्कालीन थाना प्रभारी शिवानंद मिश्र और एसपी ने मिलकर प्रतिमाह 12 लाख 50 हजार रुपये की अवैध वसूली की थी। इस वजह से एसपी ने उन्हें बर्खास्त कर दिया। इसके बाद, एसपी के आदेश पर पुलिसकर्मियों ने बिना नंबर की बोलेरो से अनिल सिंह को उनके ससुराल से उठाया और दो दिन तक हिरासत में रखकर फर्जी मामलों में फंसा दिया।
इस घटना को लेकर अनिल सिंह ने कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिस पर न्यायालय ने तत्कालीन एसपी और 19 पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया। इस मामले में एसपी अनिल कुमार सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप लगे हैं।
ब्यूरोचीफ गणपत राय