RS Shivmurti

Varanasi:पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों पर कसा शिकंजा

खबर को शेयर करे

वाराणसी(सोनाली पटवा)। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के आदेश पर जिले में मंगलवार को बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। डीसीपी काशी ज़ोन गौरव वंशवाल, डीसीपी वरुणा और एसीपी सारनाथ के निर्देश पर विभिन्न क्षेत्रों में यह कार्रवाई की गई। पांडेयपुर क्षेत्र में एसीपी कैंट विदूष सक्सेना के नेतृत्व में अभियान चलाया गया, जिसमें दर्जनों अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई की गई।

RS Shivmurti

एसीपी कैंट विदूष सक्सेना ने अतिक्रमणकारियों का चालान किया और उन्हें चेतावनी दी। इस दौरान लालपुर पांडेयपुर थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा और अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे। वहीं, दशाश्वमेध चौकी प्रभारी दिगम्बर उपाध्याय ने अपनी टीम के साथ गोदौलिया से दशाश्वमेध घाट, बांसफाटक, रामापुरा, और जंगमबाड़ी तक के मार्गों से अतिक्रमण हटवाया। पैडिस्ट्रीयल स्ट्रीट पर अवैध कब्जों को हटाते हुए दुकानदारों से जुर्माना भी वसूला गया।

इसे भी पढ़े -  मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह….शादी के बंधन में बंधे 401 जोड़े
Jamuna college
Aditya