RS Shivmurti

सोनभद्र में उम्भा नरसंहार की बरसी पर आदिवासियों संग सांसद छोटे लाल खरवार ने दिया श्रद्धांजलि , पुलिस ने रोका

खबर को शेयर करे
  • सोनभद्र जिले के घोरावल कोतवाली क्षेत्र के उम्भा गांव में आज सांसद छोटे लाल खरवार व इंडिया गठबन्धन के कार्यकर्ताओ ने आज पुर्व में हुए नरसंहार की बरसी पर आदिवासियों संग मृतकों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस दौरान भारी फोर्स तैनात रहा और कार्यकर्ताओ को श्रद्धांजलि देने से रोकते नजर आए जिससे तनाव की स्थिति बन गई। वही सपा कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने सरकार पर आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पांच वर्ष पूर्व किए वादे को आजतक पूरा नहीं किया। सांसद छोटे लाल खरवार ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर सरकार द्वारा किए वादे को पूरा करने की मांग किया।

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामराज सिंह गोड़ के नेतृत्व में कांग्रेस कमेटी के लोग उम्भा नरसंहार में मृत लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए पीड़ित परिवार के साथ जाने की तैयारी में थे लेकिन एसडीएम घोरावल राजेश सिंह व सी0ओ0 राहुल पांडे जी के साथ प्रशासन ने लोगो को घटनास्थल तक जाने से रोका स्थानीय लोग ने घटनास्थल पर जाने की जिद की कुछ दूर तक आगे भी बढ़े लेकिन प्रशासन ने उन्हें घटनास्थल तक पूरे रूप से पहुंचने नहीं दिया।जिला अध्यक्ष रामराज सिंह गोंड ने उप जिलाधिकारी से कहा कि घटना को 5 वर्ष पूर्ण हो गए लेकिन आज तक सरकार के द्वारा कही गई बातें पूर्ण नहीं की गई, जहां 7:50 बीघा जमीन देने की बात सभी को की गई थी उसमें भी किसी को दो बीघा , किसी को साढे तीन बीघा, किसी को चार बीघा करके जमीन दिया गया, गांव में अभी तक मोबाइल टावर नहीं लग पाए नेटवर्क की समस्या है ,बिजली का कनेक्शन भी नहीं हो पाया है, आश्रम पद्धति से बन रहा विद्यालय चार वर्ष से बन रहा है अभी तक पूर्ण नहीं हो पाया है, केवल आश्वासन पर सरकार समय बिता रही है।वहीं पीड़ित परिवार के सदस्य ने बताया नरसंहार में मेरी माता जी को गोली मारकर हत्या किया गया था आज उसी के बरसी पर हमलोग श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए जुटे है पर प्रशाशन को मृतक के श्रद्धांजलि सभा से भी आपत्ति है हम लोगो को सरकार से जो वादा किया गया था उसे पूरा नही किया गया है शायद इसी को छुपाने के लिए स्थानीय प्रशासन श्रद्धांजलि सभा नही करने करने दिया जा रहा है।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  प्रधानमंत्री 18-19 जून को उत्तर प्रदेश और बिहार का दौरा करेंगे

कार्यकर्ताओ ने अपने 10 सूत्री मांगों को उप जिलाधिकारी को दिया, साथ ही घटनास्थल पर आए इंडिया गठबंधन के सांसद छोटेलाल खरवार जी से भी पीड़ित परिवार ने यह गुहार किया ,सांसद छोटे लाल खरवार ने कहा कि उनके साथ जो गलत हो रहा है वह नहीं होना चाहिए। आदिवासियों का हक उन्हें मिलना चाहिए । उन्होंने कहा कि पीड़ित का जो भी अधिकार है उसकी बात जिलाधिकारी महोदय से एवं शासन से भी करेंगे जहां तक घटनास्थल पर शहीद स्मारक बनाने की बात आदिवासियों ने की उस पर भी उन्होंने विचार करने की बात कही और कहा कि इस पर जरूर बात किया जाएगा ।

Jamuna college
Aditya