दिनांक 12 दिसंबर 2024 को पुलकित गर्ग (उपाध्यक्ष, वाराणसी विकास प्राधिकरण) एवं अक्षत वर्मा (नगर आयुक्त) ने वाराणसी में आधुनिक बस शेल्टर निर्माण हेतु स्थलों का निरीक्षण किया। वाराणसी में प्रतिदिन लगभग 9-10 हजार यात्री इलेक्ट्रिक बसों का उपयोग करते हैं।
प्रमुख बिंदु:
- फंडिंग और राजस्व साझेदारी
नगर निगम द्वारा चिन्हित भूमि पर बस शेल्टर निर्माण का व्यय वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा वहन किया जाएगा। विज्ञापन से प्राप्त राजस्व दोनों विभाग साझा करेंगे। - आधुनिक सुविधाएं
बस शेल्टर में मोबाइल और टू-व्हीलर चार्जिंग, सीसीटीवी, तथा डिस्प्ले पर बसों के वास्तविक समय की जानकारी दी जाएगी। - चिन्हित स्थल और लाभ
जेपी मेहता, चैकाघाट, कैंट बस स्टेशन, विद्यापीठ, भेलूपुर, लंका आदि स्थलों पर बस शेल्टर बनाने की योजना है। इससे यात्रियों की संख्या में वृद्धि होगी।
निरीक्षण में अनिल यादव (सहायक नगर आयुक्त) और परशुराम पांडेय (प्रबंध निदेशक, वीसीटीएसएल) उपस्थित रहे।