रक्षाबंधन पर दुकानों पर बहनों की उमड़ी भारी भीड़,चौराहों पर लगा जाम व बाजार रहा गुलजार

बहनों ने भाई की कलाई पर राखी बांधकर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया रक्षाबंधन का त्यौहार

बहन की रक्षा हेतु भाइयों ने लिया संकल्प

रोहनिया। ग्रामीण क्षेत्रों में शनिवार को रक्षाबंधन त्योहार के अवसर पर मोहन सराय , राजातालाब ,गंगापुर , मातलदेई, काशीपुर,भवानीपुर, भीमचण्डी, जख्खिनी, रोहनिया , जगतपुर, शहावाबाद, अमरा,अखरी,बच्छाव इत्यादि विभिन्न ग्रामीण क्षेत्र के बाजारों में बहनों के हो रहे आवागमन के दौरान जगह-जगह चौराहा पर काफी देर तक जाम लगती रही। जिसके दौरान वाहनों की लंबी भीड़ लग गई। दिनभर बहनों की आवागमन से सड़क गुलजार रहा। ग्रामीण क्षेत्र को विभिन्न चट्टी एवं चौराहों पर मिठाई तथा आकर्षण राखियो तथा कपड़ों की दुकान से खरीदारी करते हुए सुबह से शाम तक बहनों की भीड़ लगी रही। रक्षाबंधन त्यौहार के दौरान बहनों ने अपने भाइयों को तिलक लगाकर उनके कलाई पर रंग-बिरंगे राखी बांधकर तथा मिठाई खिलाकर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ रक्षाबंधन पर मनाया। इस दौरान भाइयों ने अपनी बहन की रक्षा के लिए संकल्प लिया।

खबर को शेयर करे
Shiv murti
Shiv murti