RS Shivmurti

मनरेगा दिवस पर विभिन्न मांगो को लेकर मनरेगा मजदूरो ने ब्लाक पर किया धरना प्रदर्शन व निकाली रैली

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

खंड विकास अधिकारी व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि को सौप मांग पत्र

RS Shivmurti

राजातालाब।मनरेगा दिवस के अवसर पर संयोजक सुरेश राठौर के नेतृत्व में मनरेगा मजदूर यूनियन ने आराजी लाइन ब्लॉक मुख्यालय पर मनरेगा मजदूरों को काम तथा भुगतान,मजदूरी बढ़ाने के साथ-साथ स्वास्थ्य कार्ड,राशन कार्ड, पेंशन सहित विभिन्न मांगों को लेकर मनरेगा मजदूर यूनियन के सैकड़ो मनरेगा मजदूरों ने रैली निकाल कर धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन के दौरान खंड विकास अधिकारी सुरेंद्र सिंह यादव तथा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉक्टर महेंद्र सिंह पटेल को मजदूरों ने अपनी मांग पत्र को सौपा। बीडीओ सुरेंद्र सिंह यादव तथा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉक्टर महेंद्र सिंह पटेल ने उक्त मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया।इस दौरान मनरेगा मजदूर यूनियन के संयोजक सुरेश राठौर ने कहा कि मजदूर परेशान है,मजदूरों की तरफ से लगातार काम की मांग किया जा रहा है लेकिन सरकारी कर्मचारियों की हिला हवाली के चलते काम नहीं मिल रहा है ।उन्होंने कहा कि एक तरफ महंगाई बढ़ती जा रही है तो दूसरी तरफ मजदूरों की मजदूरी इस वर्ष मात्र 7 रुपया बढ़ाया गया है । उन्होंने कहा कि मनरेगा मज़दूरी में पर्याप्त वृद्धि सातवें वेतन आयोग के अनुसार निर्धारित न्यूनतम दैनिक मजदूरी 800/ रूपये लागू की जाए। वहीं माननीय उच्चतम न्यायलय के फैसलें के अनुसार एक समान काम का एक समान वेतन का नियम मनरेगा मजदूरों के लिये लागू किया जाए। 15 दिन के अंदर भुगतान नहीं होने पर वेतन अधिनियम 1936 के तहत मुआवजा दिया जाए। इस दौरान मुख्य रूप से रेनू पटेल, अनिल मौर्य, पूजा, सरोज, मंगरा, सपना, अनिता, आशा, मुश्तफा, आराधना, कविता, सोनी, अंजनी, रामपत्ति, केवला, मनोरमा, प्रियंका, सुमन, चंदा,रामदुलारी, सुनैना,धर्मा,सुग्गी सहित सैकड़ो मजदूर शामिल रही।

इसे भी पढ़े -  पीएसी बल के साथ रोहनिया बाजार में मुक्त कराया गया अतिक्रमण
Jamuna college
Aditya