magbo system

नगर निगम चौैराहा होते हुए त्रिनेत्र भवन तक पैदल गश्त करते हुए पर बीडीडीएस टीम एवं डॉग स्क्वाड के साथ भ्रमण/निरीक्षण किया गया

डा0 एस् चन्नप्पा, अपर पुलिस आयुक्त, कानून एवं व्यवस्था, कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा चौधरी चरण बस स्टेशन तथा रेलवे स्टेशन कैण्ट पर पार्किंग स्थल, प्रवेश एवं निकास द्वार तथा प्लेटफार्म तथा कैण्ट रेलवे स्टेशन से इग्लिशिया लाइन तिराहा, साजन तिराहा, नगर निगम चौैराहा होते हुए त्रिनेत्र भवन तक पैदल गश्त करते हुए पर बीडीडीएस टीम एवं डॉग स्क्वाड के साथ भ्रमण/निरीक्षण किया गया है। उक्त निरीक्षण के दौरान बेतरतीब खडे वाहनो के सम्बन्ध में अधिकारी/कर्मचारीगण को कठोरता पूर्वक विधिक कार्यवाही करने एवं अतिक्रमण मुक्त किये जाने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। उक्त निरीक्षण/भ्रमण केे दौरान श्री गौरव वंशवाल, पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, श्री सरवणन टी. अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन एवं श्री ईशान सोनी, सहायक पुलिस आयुक्त, तथा सम्बन्धित थाना प्रभारी/चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।

खबर को शेयर करे