magbo system

Editor

छठ पूजा पर उगते सूर्य को अर्घ्य देकर सम्पन्न हुआ व्रत

रामनगर के दुर्गा मंदिर पोखरे पर छठ महापर्व का आयोजन श्रद्धा और भक्ति के साथ किया गया। सीआरपीएफ के . प्रवीण सिंह ने आज सुबह अपने परिवार के साथ उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर छठ व्रत का समापन किया। छठ पूजा में सूर्य देवता की उपासना और प्रकृति की आराधना का विशेष महत्व होता है। श्रद्धालु परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर इस व्रत को पूरी भक्ति के साथ करते हैं, जिसमें 36 घंटे का निर्जला उपवास रखा जाता है।

VK Finance

प्रवीण सिंह और उनके परिवार ने इस अवसर पर परंपरागत तरीके से अर्घ्य देकर सूर्य देव को नमन किया। पूजा स्थल पर अनेक श्रद्धालु भी उपस्थित रहे जिन्होंने भी उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर अपने व्रत का समापन किया। इस दौरान पूरा वातावरण भक्तिमय रहा और छठ मइया के गीतों की गूंज से सराबोर हो गया। लोगों ने परिवार और समाज की खुशहाली की कामना के साथ इस महापर्व को सम्पन्न किया।

खबर को शेयर करे

Leave a Comment