RS Shivmurti

अवादा फाउंडेशन की ओर से 76वे गणतंत्र दिवस पर बच्चो को वितरण किए गए स्कूल बैग विधायक प्रतिनिधि झंडा रोहण कर दी तिरंगे को दी सलामी

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

अवादा फाउंडेशन ने 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री द्वारा गोद लिए गांव जयापुर और नागेपुर सेंटर पर बड़े ही हर्सोल्लास से राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
वही मुख्य अतिथि सेवापुरी विधायक की पुत्री व प्रतिनिधि अदिति पटेल ने ध्वज फहराया और उन्होंने कहा कि आज ही के दिन भारत ने अपना संविधान लागू करते हुए एक संप्रभु संपन्न लोकतांत्रित गणतंत्र भारत के रूप में अपनी एक नई यात्रा को प्रारंभ करने का निर्णय लिया था। एक लंबे संघर्ष के बाद 15 अगस्त 1947 को देश आजाद हुआ।
वही आवादा फाउंडेशन संस्था की डायरेक्टर रितु पटवारी ने कहा कि हमें अपने संविधान के प्रति इस बात के लिए भी गौरव की अनुभूति करनी चाहिए कि दुनिया में सबसे बड़ा लोकतंत्र होने का सौभाग्य हमारे देश के पास है। यहां बिना भेदभाव के सभी को मताधिकार की ताकत प्राप्त हुई।आज आधुनिक लोकतंत्र का श्रेय लेने वाले तमाम देश हैं,लेकिन वहां रंगभेद तो कहीं आधी आबादी महिलाओं को भी यह ताकत नहीं मिली है। भारत अपने यहां ये सब पहले ही दिन से लागू कर चुका है।वही अवादा फाउंडेशन से निःशुल्क शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्रों को स्कूली बैग दे कर उत्साह वर्धन किया गया। बैग पाकर बच्चों के चेहरे मुस्कान से भरे थे। गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में मुख्य रूप से माननीय प्रधान मंत्री जी के प्रस्तावक बैज नाथ पटेल रामविलास पटेल,राहुल सिंह पटेल सहित अवादा फाउंडेशन की टीम और बच्चे उपस्थित रहे।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  ए.एस.आई में प्राप्त होने वाले एनओसी के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक
Jamuna college
Aditya