1 अप्रैल को 95 बटालियन के 37 में स्थापना दिवस के उपलक्ष में आज बृहद मेले से आगाज

खबर को शेयर करे

वाराणसी- 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस के 37 वे स्थापना दिवस के अवसर पर पहाड़िया स्थित मुख्यालय में एक मेले का आयोजन किया गया। श्री राजेश्वर बालापुरकर कमांडेंट 95 बटालियन के द्वारा 37 वे स्थापना दिवस पर सर्वप्रथम मेले का फीता काटकर सुभारंभ किया गया। इस अवसर पर वाहिनी के साहसी कर्मियों और उनके परिवारों को स्थापना दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ अपनी वीरता और पेशेवराना अंदाज के लिए जानी जाती है भारत के सुरक्षा तंत्र में इसकी अहम भूमिका है।वाहिनी के कमांडेंट श्री राजेश्वर बालापुरकर ने अपने जवानों की सराहना की और उन्होंने उनके परिवारजनों को वाहिनी के 37 वे स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी,उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ का गौरवशाली इतिहास के साथ, बल पूरी ताकत से देश की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध है। देश को सीआरपीएफ की वीरता और बलिदान पर गर्व है।
इस अवसर पर मेले में जवानों के मनोरंजन के लिए ग्लास-बाल, मटका डंडा, फुटबॉल टायर, बच्चों के लिए जलेबी रेस और महिलाएं के लिए म्यूजिक चेयर आदि खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित किया। जिसमें विजेताओं को श्रीमती अर्चना बालापुरकर के हाथों से पुरस्कार वितरण किया गया साथ में श्रीमती सुनीता सिंह, श्रीमती रिंकू उपस्थित थीं। मेले में विभिन्न राज्यों के मशहूर व्यंजनों और पेय पदार्थों को स्टाल लगाकर उपलब्ध कराया गया था ।
मेले में द्वितीय कमान अधिकारी श्री राजेश सिंह, श्री आलोक कुमार, उप कमांडेंट उमाकांत ओझा , असिस्टेंट कमांडेंट श्री अभिषेक सिंह, श्री पंकज कुमार, श्री हनुमान सिंह निरीक्षक प्रिंस सिंह , कमलेश कुमार ,विवेक राय, अनिल कुमार यादव , प्रवीण सिंह व बटालियन के जवान अपने अपने परिवार के साथ उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े -  स्कार्पियो में एक गाय दो बछड़े बुरी तरह लादकर जाते समय पुलिस ने पकड़ा
Shiv murti
Shiv murti