RS Shivmurti

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वृद्ध महिला की हुई मौत

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

रोहनिया।स्थानीय थाना क्षेत्र के मोहन सराय पुलिस चौकी अंतर्गत कनेरी गांव के सामने मोहनसराय गंगापुर रोड पर शुक्रवार को दोपहर में मोहनसराय से गंगापुर के तरफ जा रही अज्ञात वाहन के चपेट में आने से कनेरी निवासी 77 वर्षीय तपेसरा देवी नामक वृद्ध महिला की मौके पर ही मौत हो गई।जिसकी सूचना ग्राम प्रधान संजीव कुमार कश्यप ने पुलिस को दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मोहनसराय पुलिस चौकी उप निरीक्षक प्रमोद कुमार गुप्ता ने मृतक की शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा। मृतक के पुत्र विनोद पटेल ने मोहनसराय पुलिस चौकी पर पहुंचकर अज्ञात वाहन के खिलाफ तहरीर दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार तपेसरा देवी गंगापुर में पापड़ कंपनी में मजदूरी का काम करती थी वहां से लौट कर पैदल घर लौटते समय कनेरी गांव के सामने मोहनसराय से गंगापुर की तरफ तेज रफ्तार से जा रही अज्ञात वाहन टक्कर मारते हुए फरार हो गया। मृतक तपेसरा देवी को तीन लड़का तथा एक लड़की है तथा पति उमाशंकर पटेल का विगत 3 वर्ष पहले स्वर्गवास हो चुका है। घटना की सूचना मिलने पर परिवार वालों में कोहराम मच गया तथा रो-रो कर बुरा हाल हो गया।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  आराजी लाइन ब्लाक पर बीडीओ ने बैठक के दौरान ग्राम सचिव व सहायकों को फार्मर रजिस्ट्री बनाने हेतु दिया निर्देश
Jamuna college
Aditya