RS Shivmurti

कार का स्टेयरिंग जाम होने से वृद्धा आई चपेट में घायल

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

वाराणसी। दुर्गाकुंड स्थित दुर्गा मंदिर के मैदान में शनिवार दोपहर को एक दर्शनार्थी के नई कार की स्टेयरिंग जाम होने से गाड़ी अनकंट्रोल हो गई। जिससे सामने बैठकर भीख मांग रही वृद्धा शीला 78 वर्षीय कार के नीचे चली गई। कार से वृद्धा के दबने के बाद मंदिर परिसर से लेकर मैदान तक हड़कंप मच गया। मौके पर जुटे स्थानीय लोग और दर्शनार्थियों ने कार को पीछे ढकेल कर वृद्धा को बाहर निकले हैं। वृद्धा को सिर और कमर में चोटें आई है। कार सवार युवक वृद्धा को लेकर बीएचयू ट्रामा सेंटर पहुंचकर इलाज कराया है। वृद्धा नदेसर रानी बाजार की रहने वाली है। पिछले कुछ वर्षों से दुर्गाकुंड मंदिर परिसर में बैठकर भींख मांगती है। कार रहा युवक भेलूपुर का रहने वाला है। युवक प्रतिदिन दुर्गा मंदिर दर्शन करने के लिए आता है। युवक का कहना था कि नई कार का न जाने कैसे चाबी आन होने के बावजूद स्टेयरिंग लॉक हो गया। जिसके कारण ब्रेक और क्लच भी फेल हो गया था।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  वीर सपूतों की जननी रही है काशी विद्यापीठ : प्रो. ए.के. त्यागी
Jamuna college
Aditya