RS Shivmurti

वीडियो कॉल पर खूबसूरत लड़की देखकर बुजुर्ग ने गंवाए 45 हजार

खबर को शेयर करे

लखनऊ। सोशल मीडिया के जरिए ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, और साइबर टीम के जागरूकता प्रयासों के बावजूद लोग ठगों की चाल में फंसकर अपनी मेहनत की कमाई गंवा रहे हैं।

RS Shivmurti

नवीनतम मामला लखनऊ के आशियाना सेक्टर एल का है, जहां साइबर ठगों ने 74 वर्षीय रिटायर्ड बैंक मैनेजर को निशाना बनाया। ठगों ने उन्हें वीडियो कॉल पर बुलाकर उनका न्यूड वीडियो बना लिया और फिर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 42 हजार रुपये वसूल लिए। अब, रिटायर्ड बैंक मैनेजर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दरअसल, आशियाना सेक्टर एल में 74 वर्षीय रक व्यक्ति अपने बेटे के साथ रहते हैं। उनकी पत्नी का निधन 2010 में हो चुका है और उनका बेटा मानसिक रूप से अस्वस्थ है, जिससे वह पहले से ही काफी परेशान हैं। पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि फेसबुक के जरिए एक लड़की ने उनसे दोस्ती की। एक दिन, लड़की ने उन्हें वीडियो कॉल पर बुलाया और न्यूड होकर उनके सामने आई। इसके बाद उसने उनको भी न्यूड होने के लिए कहा और वीडियो बना लिया। इसके बाद, ठगों ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उनसे पैसे मांगे।

धमकी के बाद, वह डर गए और दो बार में 42,500 रुपये ठगों के खाते में ट्रांसफर कर दिए। इसके बावजूद, ठगों की पैसों की मांग जारी रही। जब उन्होंने और पैसे देने में असमर्थता जाहिर की, तो ठगों ने वीडियो वायरल करने की धमकी दी। बार-बार धमकियों से परेशान होकर निरंजन कुमार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

इसे भी पढ़े -  ₹78 हजार के रिकॉर्ड स्तर पर सोना

पुलिस से अपने पैसे वापस दिलाने और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Jamuna college
Aditya