magbo system

ट्रेन से कटकर वृद्ध की मौत,

परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर शव का अंतिम संस्कार कर दिया

मिर्जामुराद : बहेड़वा गांव स्थित रेल लाइन पर सोमवार को प्रातः ट्रेन से कटकर मिर्जामुराद के राजपुर (बिमौरी) गांव निवासी महंगू पटेल (68)वर्ष वृद्ध की मौत हो गयी।मृत वृद्ध गांव का पूर्व ग्राम प्रधान रह चुके है।ट्रेन से कटकर मौत की घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा होती रही।परिजनों का कहना है कि इधर बीच वृद्ध मानसिक रूप से परेशान थे। परिजनों ने ट्रेन से कटकर मौत की सूचना पाते ही रेलवे लाइन के पास पहचे और शव अपने कब्जे में लेकर अंतिम संस्कार कर दिया। वही मिर्जामुराद थाना प्रभारी अजय राज ने बताया कि सूचना मिली थी मौके पर पुलिस पहुंची ही लेकिन उससे पहले मृत वृद्ध के परिजन पुलिस को सूचना दिए बगैर अंतिम संस्कार कर दिया।

खबर को शेयर करे