magbo system

Editor

विश्व सुंदरी पुल पर आयल टैंकर ने मारी बाइक को टक्कर, अधिवक्ता की मौत

वाराणसी – विश्व सुंदरी पुल पर एक बड़े हादसे में आयल टैंकर ने स्प्लेंडर बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार अधिवक्ता विजय पटेल (25) की कुचलकर मौत हो गई। दुर्घटना के बाद अधिवक्ता को गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

VK Finance

अधिवक्ता विजय पटेल राजातालाब के निवासी थे। हादसे में बाइक पर पीछे बैठी महिला भी बुरी तरह घायल हो गई, और उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

घटना के बाद मौके पर मौजूद जनता ने टैंकर चालक को जमकर पीटा, जिससे वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने उसे तत्काल ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। लंका पुलिस घटना की जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया में है।

रिपोर्ट-सोनाली पटवा

खबर को शेयर करे

Leave a Comment