magbo system

ओबरा शिक्षा समिति का चुनाव सकुशल सम्पन्न, चुनाव पर्यवेक्षक और चुनाव अधिकारी रहे मौजूद।

Rangesh Singh

सोनभद्र के ओबरा में आज ओबरा शिक्षा समिति का चुनाव संपन्न हुआ। शिक्षा समिति के चुनाव को डीआईओएस के देखरेख में संपन्न कराया गया। जिसमें चुनाव प्रवेक्षक अजय कुमार सिंह और चुनाव अधिकारी धीरेन्द्र प्रताप सिंह मौजूद थे। जिसमें 217 कमेटी सदस्य थे। कुल 102 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सुबह 8:00 से शुरू हुआ मतदान शाम 3:00 बजे तक संपन्न हुआ इसके बाद वोटो की गिनती का काम म 4:00 बजे से शुरू हुआ मतगणना पूरी होने पर अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष व प्रबंधक चार पदों पर मतदान कराया गया । जिसमें उपाध्यक्ष निर्विरोध पहले ही चुने जा चुके थे। बाकी सात कमेटी सदस्यों भी निर्विरोध चुने गए।

वही अध्यक्ष पद पर अवधेश कुमार सिंह 102 के सापेक्ष 93 वोट पाकर अपने प्रतिद्वंद्वी को हराया, जबकि प्रबंधक पद पर राकेश मिश्रा कुल पड़े 102 वोट में से 94 वोट पाकर विजय हुए। कोषाध्यक्ष पद पर कृष्णानंद वर्मा ने 102 वोट के सापेक्ष 90 वोट पाकर एक तरफा जीत हासिल किया। जबकि उपाध्यक्ष पद पर संतोष कुमार सिंह निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।

– चुनाव पर्यवेक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया की जिला विद्यालय निरीक्षक के आदेश के क्रम में आज सुबह 8:00 बजे से मतदान शुरू होकर शाम 3:00 बजे तक मतदान सम्पन्न हुआ। कुल 212 मतदाता थे जिसमें 102 कमेटी मेंबरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। जीतने वाले अध्यक्ष पद पर अवधेश कुमार सिंह उपाध्यक्ष पद पर संतोष कुमार सिंह, प्रबंधक पद पर राकेश कुमार मिश्रा और कोषाध्यक्ष पद पर कृष्णानंद वर्मा नवनिर्वाचित हुए जब के आठ कमेटी मेंबर भी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। बुधवार को सभी जीते सदस्यों को पद और गोपी नेता की शपथ दिलाई जाएगी।

वही अध्यक्ष पद पर निर्वाचित अवधेश कुमार सिंह ने बताया हमारी पहली प्राथमिकता विद्यालय में पठन-पाठन सुचारू रूप से संचालित रहे जो काम अधूरे रह गए हैं उन कामों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा शिक्षकों के मांगों को पूरा किया जाएगा बच्चों को अच्छी शिक्षा दीक्षा मिल सके इसके प्रयास किए जाएंगे।

वहीं नवनिर्वाचित प्रबंधक राकेश मिश्रा ने कहा विद्यालय में सुचारू रूप से पठन-पाठन शिक्षकों के मांगों को ध्यान में रखते हुए बच्चों को अच्छी शिक्षा साफ-सफाई की व्यवस्था और शिक्षा का कड़ाई से पालन हमारी प्राथमिकता रहेगी विद्यालय के बच्चे आगे बढ़े और टॉपर बने इसका ध्यान रखते हुए उचित मार्गदर्शन किया जाएगा।

खबर को शेयर करे