ओबरा। पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे वांछित अपराधियों व वारण्टीयों की गिरफ्तारी हेतु अभियान के क्रम मे ओबरा पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट के दो वांछित वारंटियों को गिरफ्तार कर लिया।
प्रभारी निरीक्षक ओबरा के नेतृत्व में पुलिस फोर्स द्वारा वारण्टी विनोद स्वीपर (36 वर्ष) पुत्र राम लाल स्वीपर निवासी नई बस्ती एवं वारण्टी सोनू (25 वर्ष) पुत्र राम अधार निवासी चूडी गली उसके घर के दरवाजे के पास गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक धर्मानाथ सिंह, उप निरीक्षक रामलोचन, हे. का. अजीत यादव, हे.का. कृष्णा प्रसाद यादव, का. सत्येन्द्र कुमार थाना ओबरा, सोनभद्र शामिल रहे।
रिपोर्ट- कुम्धज चौधरी (राजू) सोनभद्र