RS Shivmurti

ओबरा पुलिस को अवैध अग्रेजी शराब की तस्करी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यो को किया गिरफ्तार, उनके कब्जे से 334 लीटर अंग्रेज़ी शराब बरामद किया।

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

सोनभद्र जिले के ओबरा थाना पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुआ। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक पिकअप वाहन से तीन लाख रुपए की अवैध अंग्रेज़ी शराब की खेप बरामद किया । पुलिस ने तीन शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया जबकि तीन तस्करों की तलाश की जा रही है। तस्करों के पास से 334 लीटर अंग्रेज़ी शराब पिकप महेन्द्र कम्पनी किमती करीब 8 लाख रुपया व तीन मोबाईल व 12150 रुपया नगद बरामद किया गया है।यह शराब बिहार ले जाई जा रही थी। मामले का खुलासा सीओ ओबरा हर्ष देव पांडेय ने किया।

RS Shivmurti

मामले में ओबरा सीओ हर्ष देव पांडेय ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर डाला रोड रेलवे क्रासिंग के पास से बिहार तस्करी कर के अवैध रुप से ले जा रहे पिकप वाहन को रोककर जब तलाशी ली गई तो पिकअप वाहन के डाला के नीचे बॉक्स बनाकर छुपाकर रखी गई अंग्रेज़ी के शराब की एक बड़ी खेप बरामद हुआ। पिकअप वाहन से कुल 1765 टेट्रा पैक अफिसर्स च्वाइस विस्की अग्रेजी शराब व 8 PM की 180 ML तथा 21 बोतल 750 ML की अवैध अग्रेजी शराब कुल 333.450 लीटर बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि यह शराब राबर्ट्सगंज निवासी उपेन्द्र कुमार सिंह द्वारा उनके साथी छोटू व विशाल यादव निवासी हाजीपुर वैशाली बिहार से फोन से बात चीत कर सेटिंग कर के दिया जाता है । इसमें वाहन स्वामी अरुण कुमार राय पुत्र शिवनाथ राय निवासी मुजफ्फरपुर बिहार भी सामील रहते है। मामले में चार आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर 6 आरोपीयों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों के कब्जे से एक वाहन संख्याः- BR06GG1542 पिकप महेन्द्र कम्पनी किमती करीब 8 लाख रुपया व तीन मोबाईल व कुल 12150 रुपया नगद बरामद किया गया है।

इसे भी पढ़े -  रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा 07.62 ग्राम नाजायज हेरोइन तस्कर ,02 अदद मोबाईल व 01 अदद मोटरसाइकिल के साथ 01 नफर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

रिपोर्ट- कुम्धज चौधरी (राजू) ब्यूरो चीफ सोनभद्र

Jamuna college
Aditya