magbo system

विवादित मार्ग से ताजिया जुलूस निकालने पर आपत्ति, वैकल्पिक रास्ते की मांग

Shiv murti

एसडीएम सदर व एसीपी सारनाथ ने किया चंद्रावती गांव का निरीक्षण

वाराणसी जिले के चौबेपुर में मुहर्रम के मौके पर ताजिया जुलूस के मार्ग को लेकर चंद्रावती गांव में फिर से विवाद गहराने लगा है। गांव निवासी ओम प्रकाश पांडेय ने पुलिस आयुक्त को प्रार्थना पत्र सौंपकर जुलूस के मार्ग में बदलाव की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि मुस्लिम समुदाय के लोग जबरन उनकी निजी जमीन और गेट से होकर ताजिया निकालते हैं, जिससे हर साल तनाव की स्थिति उत्पन्न होती है।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम सदर और एसीपी सारनाथ ने चंद्रावती गांव पहुंचकर विवादित स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों से भी बात की गई और मौजूदा परिस्थितियों की जानकारी ली गई। ओमप्रकाश पांडेय ने बताया कि उनका मकान, सहन की जमीन और गेट निजी संपत्ति में आते हैं। इसके बावजूद, बीते वर्षों में भारी पुलिस बल की मौजूदगी में जबरन उनके अहाते से ताजिया जुलूस निकाला गया, जिससे गांव में तनाव फैल गया था। ओमप्रकाश पांडेय ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत एक खड़ंजा युक्त वैकल्पिक सार्वजनिक मार्ग पहले से ही मौजूद है, जहां से शांतिपूर्वक जुलूस निकाला जा सकता है। उन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया है कि इस वर्ष 2025 में जुलूस को वैकल्पिक सरकारी मार्ग से निकाला जाए, ताकि गांव में शांति और सौहार्द बना रहे। उन्होंने इस मामले में स्थायी समाधान और निरोधात्मक कार्रवाई की भी मांग की है, जिससे भविष्य में कोई साम्प्रदायिक विवाद न हो सके।

खबर को शेयर करे
Shiv murti
Shiv murti