RS Shivmurti

शिक्षा समिति का चुनाव में नव निर्वाचित पदाधिकारीयों ने ओबरा शिक्षा समिति के पद की शपथ समारोह।

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

A सोनभद्र जिले के ओबरा शिक्षा निकेतन इंटरमीडियट कॉलेज ओबरा की प्रबंध समिति ओबरा शिक्षा समिति का चुनाव के उपरांत आज शपथ ग्रहण पूर्ण समारोह सम्पन्न हुआ। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष और मुख्य अतिथि ने पदगोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना, स्वागत गीत के साथ हुआ। इस मौके पर स्वागत व आभार प्रधानाचार्य मुकुंद सिंह गौर ने किया।

RS Shivmurti

ओबरा शिक्षा समिति के पूर्व अध्यक्ष और मुख्य अतिथि ईश्वरी नारायण सिंह ने नव निर्वाचित अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, प्रबंधक राकेश मिश्र, उप प्रबंधक जगदीश प्रसाद पाण्डेय, कोषाध्यक्ष कृष्णानंद वर्मा के अलावा सभी सदस्यों को भी शपथ दिलाया।

वही शिक्षा समिति के अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता गरीब बच्चों तक शिक्षा पहुंचना होगा। हमारे विद्यालय में शिक्षा के स्तर को और बेहतर करना, शिक्षकों के सभी समस्याओं को ध्यान देकर उसे दूर करना होगा क्यों कि शिक्षक हमारे समाज का वो आईना है जिनके सानिध्य में हम अपना भविष्य बनाते हैं। बच्चों के पठन पाठन में आज के आधुनिकता के साथ पुराने संस्कारों का समावेश कर विद्यालय को एक मंदिर बनाना हम सभी लोगो का दायित्व है।

वही नवनिर्वाचित प्रबंधक राकेश मिश्रा ने कहा पूर्व की कमेटी भी बहुत सराहनीय कार्य करती रही हैं वो हमारे बुजुर्ग है उनके पद चिन्हों पर चलकर ही शिक्षा के मंदिर को सवारा जा सकता है। हमारे शिक्षकों को किसी भी प्रकार से कोई समस्या ना आए इस लिए हमेशा कमेटी शिक्षकों के बातों को सुनकर उसपर अमल कर के ही विद्यालय को आगे बढ़ाया जा सकता है। आज के दौर में जहां प्राइवेट स्कूलों की फीस बहुत ज्यादा है वहीं हम दावा करते है कि पूरे जनपद में सबसे कम फीस लेकर सबसे अच्छा रिजल्ट देते हैं। हमारे विद्यालय का रिजल्ट हर वर्ष 90 प्रतिशत के पार होता ये शिक्षकों की मेहनत है जो बच्चों को अच्छे संस्कार सिखाकर उनके भविष्य को उज्ज्वल बनाने में योगदान दे रहे हैं।

इसे भी पढ़े -  वाराणसी में फिर शुरू होगा मोटरबोट संचालन, शाम 6 बजे के बाद प्रतिबंध

रिपोर्ट- कुम्धज चौधरी (राजू) ब्यूरो चीफ सोनभद्र

Jamuna college
Aditya