magbo system

अब बनारस नहीं वाराणसी स्टेशन से चलेगी वंदे भारत,

वाराणसी।

बनारस (पूर्व में मंडुआडीह) स्टेशन से चलने वाली वाराणसी नई दिल्ली ट्रेन संख्या 22415/16 अब वाराणसी जंक्शन कैंट से संचालित होगी।

ट्रेन के रुट और समय में परिवर्तन नहीं किया गया है। इसकी जानकारी उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा के ओर से दी गई।

खबर को शेयर करे