RS Shivmurti

अब ऐसे होगा भगवान राम का दर्शन, ट्रस्‍ट ने बनाया नया नियम, जानें किन बातों का रखना होगा ध्‍यान

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

अयोध्या।भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से रामनगरी अयोध्‍या में राम भक्तों का जन सैलाब उमड़ रहा है। लाखों रामभक्त रामनगरी में हैं।इसको लेकर श्रीराम मंदिर ट्रस्‍ट को नया नियम बनाना पड़ा है।बेहतर सुविधाओं के साथ रामभक्तों को दर्शन करने के लिए राम मंदिर ट्रस्ट को बड़े बदलाव करना पड़ा है। बता दें कि 23 जनवरी को 5 लाख से अधिक रामभक्त, भगवान राम का दर्शन के लिए पहुंचे थे।स्थिति को देखते हुए मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ को खुद मोर्चा संभालना पड़ा था।सीएम खुद रामनगरी पहुंचे थे।

RS Shivmurti

सीएम योगी ने कहा था कि रामभक्‍तों को बेहतर सुविधाएं मिलनी चाहिए और मंदिर में दर्शन- पूजन आदि के लिए दिक्‍कत नहीं आनी चाहिए।सीएम के इन निर्देशों के बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने मास्‍टर प्‍लान बनाया है।इसके तहत रामभक्तों को जल्‍द से जल्‍द दर्शन कराने की व्‍यवस्‍था की गई है। रामनगरी आने वाले रामभक्‍तों को कुछ बातों का ध्‍यान रखने को कहा गया है।अफसरों का कहना है कि अगर नियम और व्‍यवस्‍था का पालन किया जाए तो कम समय में दर्शन हो जाएंगे।

रामभक्तों को बेहतर सुविधाओं के साथ दर्शन पूजन कराने के लिए फास्ट ट्रैक लेन का निर्माण किया गया है।अगर आप राम जन्मभूमि दर्शन के लिए आ रहे हैं तो इन बातों का ध्यान रखना होगा। इससे 20 से 25 मिनट का समय आप दर्शन के दौरान बचा सकेंगे।इसमें प्रमुख रूप से आपको बिना किसी सामान के मंदिर में आना है,आपको फास्ट ट्रैक लाइन के जरिए श्रीराम जन्मभूमि परिसर में प्रवेश कराया जाएगा जो सीधे चेकिंग प्‍वाइंट होते हुए श्रीराम जन्मभूमि परिसर में जाएगी।इससे लगभग 20 से 25 मिनट का समय बच जाएगा।

इसे भी पढ़े -  Durga Kavach Lyrics

आईजी रेंज अयोध्या प्रवीण कुमार ने बताया कि श्रीराम जन्मभूमि परिसर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एक फ़ास्ट ट्रैक लाइन बनाई गई है।इसमें बिना किसी सामान और बिना जूता-चप्पल के आने वाले श्रद्धालुओं को ही प्रवेश की अनुमति है।इससे लगने वाले अतिरिक्‍त समय की बचत होगी और वे सीधे श्रीराम जन्मभूमि परिसर में जा सकेंगे।उन्हें फास्ट ट्रैक लाइन के जरिए चेकिंग पॉइंट तक पहुंचाया जाएगा।यहां से सीधे श्रीराम जन्मभूमि परिसर में पहुंचेंगे।

बता दें कि राम मंदिर में भगवान राम का दर्शन पूजन के लिए सामान के साथ-साथ कुछ चीजों पर प्रतिबंध है,जैसे मोबाइल फोन, घड़ी, इलेक्ट्रॉनिक सामान, पान, बीड़ी, गुटका और तंबाकू के साथ-साथ दवाएं भी प्रतिबंधित हैं। श्रीराम जन्मभूमि परिसर में प्रवेश के लिए रामभक्तों को लंबी लाइन लगाना पड़ता है। जांच परख के साथ रामभक्तों को अपने सामान जमा कराना पड़ता है।इसके बाद ही राम मंदिर परिसर में प्रवेश पाते हैं।भगवान राम का दर्शन करने के लिए नई व्‍यवस्‍था और नए नियमों को लेकर रामभक्त खुश हैं। नई व्यवस्थाओं को लेकर राम मंदिर ट्रस्ट और प्रशासन की तारीफ कर रहे हैं।संत समाज ने भी फास्‍ट ट्रेक लेन की प्रशंसा की है। इससे समय की बचत के साथ ही आसानी से अच्‍छा दर्शन हो रहा है।

Jamuna college
Aditya