RS Shivmurti

विद्यापीठ में छुट्टी के लिए ऑफलाइन आवेदन नहीं

खबर को शेयर करे

वाराणसी-काशी विद्यापीठ में मंगलवार से सभी अध्यापकों, अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए छुट्टी की नई व्यवस्था लागू हो गई। विद्यापीठ में अब अवकाश के ऑफलाइन आवेदन बंद कर दिए गए हैं। सभी को समर्थ पोर्टल के लीव मॉड्यूल से ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
कुलसचिव डॉ. सुनीता पांडेय ने बताया कि विद्यापीठ में कार्यरत किसी भी अध्यापक, अधिकारी या कर्मचारी के ऑफलाइन अवकाश आवेदन पर अब कोई विचार नहीं होगा। समर्थ पोर्टल के लीव मॉड्यूल पर आवेदन के बाद स्वीकृतकर्ता अधिकारी ऑनलाइन ही अवकाश स्वीकृत करेंगे।
इसके बाद संबंधित कार्मिक अवकाश पर जा सकेंगे। हालांकि आकस्मिक अवकाश को इस व्यवस्था से बाहर रखा गया है। कुलसचिव ने कहा कि बिना स्वीकृति के अवकाश उपभोग की स्थिति में कर्मचारी जिम्मेदार होंगे। यदि स्वीकृतकर्ता अधिकारी किन्हीं कारणों से अवकाश अस्वीकृत कर देते हैं तो अवकाश की तय तिथि को स्वत कर्मचारी की सर्विस ब्रेक हो जाएगी। कुलसचिव ने बताया कि यह व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  असम से गिरफ्तार ISIS आतंकी का अलीगढ़ कनेक्शन
Jamuna college
Aditya