RS Shivmurti

देव दीपावली पर्व पर वाराणसी में नो फ्लाई जोन घोषित, ड्रोन-गुब्बारों पर प्रतिबंध

खबर को शेयर करे

सोनाली पटवा।वाराणसी में 15 नवंबर 2024 को होने वाले विश्वप्रसिद्ध देव दीपावली पर्व के मद्देनजर, सुरक्षा और विधि-व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी ने पूर्व से प्रचलित धारा 163 बीएनएसएस के तहत पूरे शहर को “नो फ्लाई जोन” घोषित किया है। अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था), कमिश्नरेट वाराणसी के आदेशानुसार, यह प्रतिबंध 12 नवंबर 2024 के मध्यरात्रि 00:00 बजे से 16 नवंबर 2024 की मध्यरात्रि 24:00 बजे तक प्रभावी रहेगा।

RS Shivmurti

प्रतिबंध की आवश्यकता और उद्देश्य

देव दीपावली पर्व पर लाखों श्रद्धालुओं, स्थानीय निवासियों और विभिन्न विशिष्ट अतिथियों के आगमन के कारण सुरक्षा व्यवस्था और कानून-व्यवस्था का विशेष ध्यान रखना आवश्यक है। इस अवसर पर भीड़भाड़ और विशिष्ट अतिथियों के भ्रमण की स्थिति को देखते हुए, बिना अनुमति के ड्रोन, पतंग, गुब्बारा, रिमोट संचालित माइक्रो लाइट्स एयरक्राफ्ट और पैराग्लाइडर के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। यह कदम इस संभावना को ध्यान में रखकर उठाया गया है कि इन वस्तुओं का प्रयोग सुरक्षा में बाधा डाल सकता है।

इसे भी पढ़े -  वाराणसी: व्यापारी ने लाइसेंसी पिस्टल से की आत्महत्या, परिजनों में मचा कोहराम
Jamuna college
Aditya