न्यूज़ डेस्क-सोनाली पटवा.झांसी, चंदौली – बी.एस.सी. नर्सिंग, पोस्ट बेसिक बी.एस.सी. नर्सिंग और एम.एस.सी. नर्सिंग में प्रवेश के लिए यथार्थ नर्सिंग कॉलेज एंड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट में छात्र-छात्राओं की भीड़ उमड़ रही है। दिल्ली की निकिता यादव ने बी.एस.सी नर्सिंग कोर्स के लिए यथार्थ नर्सिंग कॉलेज में लिया प्रवेश ।
निकिता यादव ने बात चीत के दौरान बताया की उन्हें बहुत अच्छी सुविधाएं कॉलेज में मिल रही है यहां पर हॉस्टल्स भी उपलब्ध है और प्रेक्टिकल के लिए हॉस्पिटल की सुविधाएं भी है कॉलेज स्टाफ को भी लेकर तारीफ किया बोली की एडमिशन काउंसलिंग के समय आसानी हुई।
आगे बात चीत के दौरान बताया कॉलेज की अपनी हर तरह जानकारी देने वाली वेबसाईट , सभी तरह सपोर्टिंग स्टाफ , उत्कृष्ट सिखाने , संशोधन करने वाले प्राध्यापक , सभी विषय के किताब , संशोधन पत्रिका होनेवाला पुस्तकालय, लाइब्रेरी में कम्प्यूटर्स की सुविधा , हॉस्टल की सुविधाएं सभी उपलब्ध हे
कॉलेज के प्रबंधक डॉ. धनंजय सिंह ने बताया कि सभी इच्छुक छात्र-छात्राओं की समस्याओं का समाधान काउंसलिंग सेंटर पर किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा आयोजित एंट्रेंस एग्जामिनेशन के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। यथार्थ नर्सिंग कॉलेज एंड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट, नर्सिंग कोर्स के लिए पूर्वांचल का सबसे प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान है, जिसका कॉलेज कोड 2320250 है। इस संस्थान को उत्तर प्रदेश स्टेट मेडिकल फैकल्टी लखनऊ, इंडियन नर्सिंग काउंसिल और अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा मान्यता और संबद्धता प्राप्त है।
प्रवेश के लिए संपर्क करें: 9793034349, 7393975999