UP के जिला ललितपुर में पति नीरज कुशवाहा ने ही पत्नी और मासूम बेटी की हत्या की थी।
हत्यारोपी नीरज बोला– “मेरी पत्नी सुंदर थी, पूरे दिन Reel बनाती थी। सोशल मीडिया पर लोगों से बात करती थी। मैं उसको छोड़कर भाभी की बहन से शादी करना चाहता था। लेकिन पत्नी विरोध कर रही थी। मैंने क्रिकेट बल्ले से पीट–पीटकर उसे मार डाला। सबको लूट की बात इसलिए बताई, जिससे मुझ पर शक न हो”