RS Shivmurti

जर्जर भवन की सीढ़ी गिरी फसे लोगो को एन डी आर एफ ने निकाला

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti


वाराणसी
कोतवाली लालघाट इलाके मे जर्जर भवन की सीढ़ी गिरी उसमे फसे लोगो को एन डी आर एफ की टीम ने स्व कुशल निकाला पुलिस ने भवन किया सिल बताया जाता की बुधवार की पूर्वांहन तेज बारिश कें दौरान लाल घाट निवासी मदन साहनी महेन्द्र साहनी कें मकान कें तीसरे तल की सीढ़ी तेज अवाज कें साथ गिर गई इस दौरान परिवार मे भगदड़ मच गई निचे कें तल कें तल पर रह रहे लोग दौड़ कर गली मे निकल गये और शोर मचाने लगे इस घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा कें काशी विश्वनाथ मंडल अध्यक्ष नलिन मिश्रा क्षेत्रीय पार्षद अभिजीत लकी भारद्ववाज मौके पर पहुंच शासन प्रशासन को मकान की सीढ़ी गिरने की बात बताया और मकान मे दस लोगों के फंसे होने की जानकारी दी जिसपर कोतवाली पुलिस सहित एन डी आर एफ की टीम मौके पर पहुंच रेकस्यू कर दो पुरुष दो महिला सहित तीन किशोरी तीन बालको सकुशल बाहर निकाला वही पुलिस ने भवन को बाहर से ताला लगाकर सील कर दिया।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  वाराणसी जिलाधिकारी एस.राजलिंगम ने की सदर तहसील में जनसुनवाई
Jamuna college
Aditya