


राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम का हुआ आयोजन
राजातालाब: आराजी लाइन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत आज दिनांक 18.02.2025 मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आराजी लाईन में वृहद शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 647 व्यक्तियों ने पंजीकरण कराया तथा मानसिक स्वास्थ्य, गैर संचारी रोग, आयुष्मान गोल्डन कार्ड, नेत्र जांच, परिवार नियोजन, टीकाकरण, टीबी स्क्रीनिंग आदि काउंटरों पर उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं एवं परामर्श का लाभ लिया। ये कार्यक्रम सुबह 9 बजे से शाम 3 बजे तक चला ।
जिसमे मुख्य रूप से मानसिक रोगों के लक्षण को विस्तार पूर्वक बताया गया।
जिसमे उपस्थित डॉ नवीन सिंह अधीक्षक, डॉ राजीव कुमार आयुष चिकित्सक, श्री मनोज कुमार स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, श्री बृजमोहन शर्मा बी. पी.एम. ने वृहद मानसिक स्वास्थ्य शिविर के संचालन में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
