RS Shivmurti

राष्ट्रीय राजमार्ग हुआ मंडी में तब्दील, नदारत दिखी पुलिस ,जनता परेशान

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

सीपी साहब के आदेश की उड़ाई जा रही धज्जियां
विनय मिश्रा
मिर्जामुराद। थाना क्षेत्र के कछवा रोड सब्जी मंडी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग इस तरह तब्दील दिखा की मानो रोड पर ही पूरी मंडी सज गई हो बताते चलें कि कछवा रोड सब्जी मंडी आए दिन रोड पर ही इस कदर सज जाती है कि दो पहिया चार ,पहिया तो छोड़िए लोगों का पैदल चलना भी मुहाल हो जाता है रोड पर वाहनों का खड़ा होना, रोड पर सब्जी बेचना इत्यादि आम बात हो गया है अभी कुछ दिन पहले कछवा रोड सब्जी मंडी के अतिक्रमण में एक लोगों की जान भी जा चुकी है फिर भी प्रशासन मौन बना हुआ है आखिर क्या कारण है कि इतने बड़े अतिक्रमण पर मिर्जामुराद पुलिस की नजरे क्यों नहीं जाती! सीपी साहब के आदेश पर हर थाना क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चला परंतु इस बड़े अतिक्रमण पर किसी भी प्रशासन की नजर नहीं पड़ी ?

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  शास्त्री जी स्मृति भवन पर डॉ आंबेडकर के जीवन पर आधारित अभिलेखों की लगी प्रदर्शनी
Jamuna college
Aditya