
शक्तिनगर, सोनभद्र।
राष्ट्रीय कोलियरी श्रमिक संघ (इंटक) ने एनसीएल खड़िया क्षेत्र में आयोजित क्रॉस-पार्टिसिपेंट टीम खेल एवं ग्राउंड खेल प्रतियोगिताओं के लिए क्रिकेट टीम के चयन प्रक्रिया पर गंभीर सवाल उठाए हैं। संघ ने अपने पत्र में आरोप लगाया है कि खिलाड़ियों का चयन मनमाने तरीके से किया गया है, जो खेल भावना के खिलाफ है।
पत्र में उल्लेख किया गया है कि एनसीएल खड़िया स्टेडियम में विगत 6 दिसंबर को आयोजित चयन प्रक्रिया में लगभग 70 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। हालांकि, संघ का आरोप है कि चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता का अभाव था और खिलाड़ियों को मौका देने में पक्षपात किया गया।
आरसीएसएस एनसीएल खड़िया क्षेत्र प्रभारी सुरेन्द्र नाथ सिंह ने कहा कि अन्य खेलों, जैसे वॉलीबॉल और क्रॉस-कंट्री, में भी खिलाड़ियों के चयन के लिए उचित मापदंडों को दरकिनार कर दिया गया और सुझाव दिया कि खेल आयोजनों के लिए एक मानक प्रक्रिया अपनाई जानी चाहिए, जिसमें सभी खेल प्रतिभाओं को समान अवसर प्रदान हो।
आरसीएसएस ने एनसीएल प्रशासन से मांग की है कि चयन प्रक्रिया की निष्पक्ष जांच कराई जाए और खेल आयोजन में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की सही तरीके से चयन सुनिश्चित की जाए।
आरसीएसएस ने चेताया है कि यदि उनकी मांगों को अनदेखा किया गया, तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।