RS Shivmurti

” नमामि गंगे ने काल भैरव से गोपाल मंदिर तक सिंगल यूज पॉलीथिन के खिलाफ छेड़ी मुहिम “

खबर को शेयर करे

” पॉलीथिन जितना हल्का, नुकसान उतना भारी का संदेश देकर बांटे कपड़े के झोले “

RS Shivmurti

भारत सरकार राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन द्वारा सिंगल यूज पॉलीथिन के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत गुरुवार को नमामि गंगे ने काल भैरव से गोपाल मंदिर तक लोगों को पॉलीथिन का इस्तेमाल न करने का संदेश पहुंचाया। जगह-जगह पॉलीथिन लिए हुए नागरिकों को कपड़े का झोला देकर पर्यावरण के सहयोगी बनने का आग्रह किया गया । काशी और उसकी आत्मा गंगा को स्वच्छ और पॉलीथिन मुक्त करने के संकल्प के साथ कपड़े का झोला इस्तेमाल करने की अपील की गई। नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि पर्यावरणीय साक्षरता की इस मुहिम से जुड़ना और अन्य लोगों को अपने साथ जोड़ते जाना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। पॉलीथिन को पूरी तरह से छोटे टुकड़े में तब्दील होने में सैकड़ों वर्ष का समय लगता है । प्लास्टिक बैग्स बहुत से जहरीले केमिकल्स से मिलकर बनते हैं। इसमें जायलेन, इथिलेन ऑक्साइड और बेंजेंन जैसे केमिकल्स का इस्तेमाल होता है ‌। इन केमिकल्स से बहुत सी बीमारियां और विभिन्न प्रकार के डिसाडर्स हो जाते हैं । उन्होंने कहा कि प्लास्टिक के केमिकल पर्यावरण के लिए भी बेहद हानिकारक होते हैं ‌जिससे इंसान, जानवरों, पौधों और सभी जीवित चीजों को नुकसान पहुंचता है। पॉलीथिन को जलाने और फेंकने पर जहरीले केमिकल्स का उत्सर्जन होता है । जिनसे स्वास्थ्य और पर्यावरण को बहुत हानि पहुंचती है । आयोजन में प्रमुख रूप से नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला, पूर्व पार्षद विपुल गुजराती, श्रीपति मिश्र, नितेश पासी , क्षेत्रीय जनता व दुकानदार बंधु शामिल रहे।

इसे भी पढ़े -  केंद्र सरकार का 450 में सिलेंडर देने से इनकार:
Jamuna college
Aditya