RS Shivmurti

” नमामि गंगे ने गौरी-केदारेश्वर को श्री रामलला प्रतिष्ठा समारोह का दिया निमंत्रण “

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

” केदार धाम में गूंजा जय सियाराम जय जय सियाराम “

RS Shivmurti

श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में 22 जनवरी को श्री रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के पुण्य अवसर पर मंगलवार को नमामि गंगे ने केदार घाट स्थित गौरी केदारेश्वर महादेव की विधिवत आरती उतार कर सादर निमंत्रण दिया । निमंत्रण और आरती के दौरान गौरी केदारेश्वर का परिसर जय सियाराम जय जय सियाराम के गगन भेदी उद्घोष से गूंज उठा। ॐ नमः शिवाय , हर हर महादेव, राम राम जय राजा राम के जय घोष से केदारनाथ का मंदिर राममय में हो गया । स्वच्छता को संस्कार के रूप में शामिल करने के आवाह्न के साथ प्रभु श्री राम और भगवान शिव शंकर द्वारा दिए गए प्रकृति प्रेम एवं पर्यावरण संरक्षण के संदेश को आत्मसात करने की अपील की गई । नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि अयोध्या में एक नए स्वर्णिम युग का सपना साकार हो रहा है । लगभग 500 वर्षों के संघर्ष के बाद अयोध्या में श्री राम मंदिर के निर्माण और उसमें प्राण प्रतिष्ठा का यह महान अवसर है । कहा कि प्रभु श्री राम को देवाधिदेव महादेव अत्यंत प्रिय हैं । हमने बाबा गौरी केदारेश्वर नाथ जी को सपरिवार निमंत्रण देकर भारत की सुख- समृद्धि की कामना की है । आयोजन में प्रमुख रूप से नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला, केदार मंदिर के महंत एवं पुजारी राजकुमार पांडेय, बड़ी संख्या में श्रद्धालु माताएं बहनें शामिल रहीं ।

इसे भी पढ़े -  मुख्यमंत्री योगी आज जौनपुर, चंदौली को देंगे करोड़ों की सौगात
Jamuna college
Aditya