RS Shivmurti

सरकार की हर सुविधाओं को जनता तक पहुंचाना ही मेरा कर्तव्य है: अंजनी सिंह

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

धानापुर – जिला पंचायत सदस्य अंजनी सिंह के नेतृत्व में क्षेत्र के सिद्धपीठ धाम खड़ान में परमहंस बाबा प्रसन्नदास जी महाराज के तपोभूमि पर निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन कैंप का आयोजन किया गया। इस शिविर में क्षेत्र के विभिन्न गांवों से सैकड़ों मरीजों ने अपनी आंखों का चेकअप कराया। कैंप का आयोजन हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी किया गया, जहां क्षेत्र के प्रमुख गांवों जैसे कवई, पहाड़पुर, अकबालपुर, महुरा, खड़ान, कांधरपुर, भदाहूं, मिर्जापुर, महराई, सिहावल, नेगुरा, गौसपुर, बघरी, धरहरा, जमानिया समेत कई दर्जन गांवों के मरीज पहुंचे।

RS Shivmurti

आनंद नेत्रालय मुगलसराय के कुशल नेत्र चिकित्सक डॉ. निशांत सिंह और उनकी टीम द्वारा मरीजों का चेकअप किया गया। शिविर में कुल 44 मरीजों का चयन मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए किया गया, जिन्हें आनंद नेत्रालय मुगलसराय में इलाज के लिए भेजा गया। इन मरीजों में से दो मरीज नाखूना गांव के थे, जबकि बाकी मरीजों में 42 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए भेजा गया। इसके अलावा, कई मरीज जो हाई ब्लड शुगर और हाई बीपी से प्रभावित थे, उन्हें चिकित्सा सलाह देकर वापस भेज दिया गया।

शिविर के आयोजन के दौरान जिला पंचायत सदस्य अंजनी सिंह ने कहा, “मेरे लिए जनता की सेवा सर्वोपरि है। मैंने हमेशा से ही दुःखी, ग़रीब, असहाय और जरूरतमंद लोगों की मदद को अपना धर्म माना है। मेरे लिए जनता ही जनार्दन भगवान है। मैं हमेशा जाति, धर्म, पार्टी और मजहब से ऊपर उठकर समाज की सेवा करता रहूंगा।” उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाना उनका कर्तव्य है, और इस उद्देश्य से वह काम करते रहेंगे।

इसे भी पढ़े -  जेसीबी टकराई बिजली के खंभे से क्षेत्र की बिजली गुल

अंजनी सिंह ने कहा, “मैंने हर सोमवार को कमालपुर में रामलीला चबूतरा पर और हर मंगलवार को शहीद स्मारक धानापुर में स्थायी कैंप स्थापित किया है। इसके अलावा, वर्षों से हर शुक्रवार को बरहनी ब्लॉक के अमड़ा गांव में भी कैंप का आयोजन किया जा रहा है।”

अंजनी सिंह ने शिविर के सफल आयोजन के लिए आनंद नेत्रालय के डॉ. निशांत सिंह और उनकी टीम का धन्यवाद भी व्यक्त किया। शिविर के दौरान चंद्रावती देवी, सिंगारी देवी, मनराजी देवी, रसीदा बानो, रामलाल राय, राजनाथ खरवार, रामधनी मौर्य सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

इस तरह के कैंप से न केवल मरीजों को इलाज मिलता है, बल्कि यह क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच को भी बेहतर बनाता है, जिससे जनता को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल पाता है।

Jamuna college
Aditya