सुजानगंज में मिली महिला की हत्या की गई लाश क्षेत्र में फैली सनसनी।

खबर को शेयर करे

जौनपुर। जिले के सुजानगंज थाना क्षेत्र के खतिरहा गांव में एक महिला की हत्या की गई लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेटकर अग्रिम कार्यवाही में लग गई है। महिला की पहचान ममता गौतम पत्नी अवधेश गौतम 28 वर्ष के रूप में हुई है। लाश खुन से लथपथ खेत में पाई गई, चर्चाओं की बात करें तो मामला आशिकी का चक्कर प्रतीत हो रहा लोग तरह तरह की चर्चा करते नजर आए हैं। पुलिस मौके पर तत्परता से छानबीन में लगी है।

इसे भी पढ़े -  भारत एक विचार है, संस्कृत उसकी प्रमुख अभिव्यक्ति : प्रधानमंत्री
Shiv murti
Shiv murti