RS Shivmurti

ऑटो चालक की हत्या

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

न्यूज़ डेस्क-सोनाली पटवा. वाराणसी के रोहनिया थाना क्षेत्र के भास्कर तालाब के पास एक ऑटो चालक की हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान केसरीपुर निवासी चंदन (30) के रूप में हुई है। घटना शनिवार रात की है जब चंदन अपने चार दोस्तों के साथ टहलने निकला था। बताया जाता है कि पार्टी के दौरान पैसे को लेकर विवाद हुआ, जिसमें दोस्तों ने चंदन को धकेल दिया। सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई।

RS Shivmurti

मृतक के भाई मोहित को जैसे ही घटना की जानकारी मिली, वह तुरंत मौके पर पहुंचा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। आरोपियों की पहचान जंसा निवासी मनीष राजभर, केसरीपुर निवासी रवी राजभर, सेचु पाल, और संदीप उर्फ मल्लू के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने चारों आरोपियों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

चंदन की पत्नी मधु ने बताया कि उनके पति ऑटो चालक थे और रात को घर से निकले थे। थोड़ी देर बाद उन्हें सूचना मिली कि चंदन की हत्या कर दी गई है। थाना प्रभारी राजू सिंह ने बताया कि नशे में होने के कारण दोस्तों के बीच विवाद बढ़ गया और चंदन को धक्का दे दिया गया, जिससे उसकी मौत हो गई। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और जांच जारी है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।

इसे भी पढ़े -  काशी विश्वनाथ धाम में एक साल में 1.70 लाख सामान्य भक्तों ने वीआईपी बनकर किए दर्शन
Jamuna college
Aditya