
वाराणसी।बुधवार को नगर निगम की टीम ने जोनल अधिकारी शिखा मौर्या के नेतृत्व में मंडुवाडीह चौराहे से लेकर मंडुवाडीह सब्जी मंडी तक व्यापक स्तर पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। दोपहर के समय नगर निगम की टीम जब मंडुवाडीह चौराहे पर पहुँची तो वहाँ अवैध रूप से लगे दुकानों और ठेलों को देखकर तत्काल कार्यवाही शुरू की गई। टीम ने सड़क किनारे और नाली के ऊपर लगाए गए अतिक्रमण को हटवाया और अतिक्रमण करने वालों को सख्त चेतावनी दी कि भविष्य में नाली या सार्वजनिक स्थान पर किसी भी प्रकार की अवैध दुकानदारी नहीं होनी चाहिए।
जैसे ही नगर निगम की टीम मंडुवाडीह बाजार पहुँची, वहाँ पहले से अतिक्रमण किए हुए व्यापारियों में हड़कंप मच गया। कई दुकानदार जल्दी-जल्दी अपना सामान समेट कर दुकानों के अंदर रखने लगे। स्थिति को देखते हुए टीम ने सभी अतिक्रमणकर्ताओं को व्यक्तिगत रूप से चेताया और यह निर्देश दिया कि अगली बार किसी भी प्रकार का अतिक्रमण पाया गया तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।