magbo system

नगर निगम की डंपर ने बाइक सवार दो युवकों को मारी टक्कर एक की मौत, एक गंभीर

वाराणसी – रोहनिया थाना क्षेत्र के अखरी चौकी अंतर्गत करसड़ा गांव के समीप एक डंपर ने बाइक सवार को रौंद दिया। जिससे बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया । जिसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। हादसे से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। बता दें कि परदेशी 26 ,अवनीश 21दोपहर एक बाइक पर थे। तभी पीछे से आ रहे डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक सवार परदेशी निवासी सोनभद्र की मौके पर मौत हो गई दूसरा साथी अवनीश गम्भीर रूप से चोटिल हो गया।
चौकी प्रभारी अखरी अवनीश मिश्रा ने बताया कि हादसे में एक की मौत दूसरा साथी घायल है। डंपर को कब्जे में लेकर चालक की तलाश की जा रही है। परिजनों को सूचना दे दी गई ही।

खबर को शेयर करे