Sanchita

ठंड से बचने के लिये नगर निगम ने रैन बसेरों की तैयारी शुरू की; शहर के विभिन्न स्थानों पर कुल 26 रैन बसेरा

सर्दियों को बढ़ने के साथ ही नगर निगम, वाराणसी द्वारा अपने रैन बसेरों को दुरूस्त करने की तैयारी प्रारम्भ कर दी गयी है। नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल के द्वारा सभी रैन बसेरा को सभी सुख सुविधाओं से युक्त आधुनिक रैन बसेरा बनाये जाने के निर्देश दिये गये हैं। नगर निगम द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 13 स्थायी तथा 13 अस्थायी रैन बसेरा, इस प्रकार कुल 26 रैन बसेरा इस बार बेघर और जरूरतमंद लोगों को ठहरने के लिये तैयार किया जा रहा है।

स्थायी शेल्टर होम क्रमशः वाराणसी सिटी स्टेशन के सामने, गोलगड्डा तिराहा स्थित चुंगी भवन, काशी स्टेशन से पहले सफाई चौकी, बेनियापार्क के सामने, हरिश्चन्द्र कालेज के पास, टाउन हाल व्यायामशाला स्थित भवन, जवाहर नगर इंगिलशिया लाईन कैण्ट रेलवे स्टेशन के सामने, पेट्रोल पम्प के सामने संकटमोचन मंदिर रोड, कैण्ट पुराना माल गोदाम चुंगी, पी0जी0 अग्रशेन मार्ग शिवपुर, सेट्रल जेल रोड गुरूद्वारा के पास कैण्ट, बहादुरपुर रोड बड़ाव सब्जीमण्डी के पास, रामनगर थाना के पास तथा अस्थायी शेल्टर होम क्रमशः नेहरू मार्केट टाउनहाल, चितरंजन पार्क (पुरूष), चितरंजन पार्क (महिला), राजेन्द्र प्रसाद घाट, दशाश्वमेध प्लाजा के सामने, पुलिस लाईन ओवर ब्रिज के नीचे, भैसासुर घाट राजघाट के निकट, अंधरा पुल चौकाघाट के बीच फ्लाई ओवर व्रिज के नीचे (पुरूष), अंधरापुल चौकाघाट के बीच फ्लाई ओवर ब्रिज के नीचे (महिला), कैण्ट रोडवेज परिसर लाईन नेहरू मार्केट (पुरूष), कैण्ट रोडवेज परिसर लाईन नेहरू मार्केट (महिला), इंगलिशिया लाईन नेहरु मार्केट (पुरूष), इंगलिशिया लाईन नेहरु मार्केट (महिला) के लिये बनाया गया है।

नगर निगम द्वारा इस बार के रैन बसेरे (शेल्टर होम) केवल सिर छुपाने की जगह नहीं होंगे, बल्कि उन्हें हाईटेक सुविधाओं से लैस किया जा रहा, जिससे लोगों को घर जैसा सुरक्षित और आरामदायक माहौल मिल सके। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नगर निगम ने प्रवेश के लिए आधार कार्ड अनिवार्य किया है। नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल के निर्देश पर सभी शेल्टर होम में सैनिटरी वेंडिंग मशीन, अलग शौचालय, शिशुओं के लिए दूध पिलाने का कमरा, छोटे बच्चों के लिए खिलौने, छोटे बच्चों के लिए पालने, वाई-फ़ाई इन्टरनेट सुविधा, आधार कार्ड आधारित प्रवेश द्वार पर, ठंड से बचाव हेतु हीटर व अलाव ही व्यवस्था की जा रही है।

खबर को शेयर करे

Leave a Comment